मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मिर्जापुर। प्रदेश के फतेहपुर में एसआईआर कार्य को लेकर अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर युवा लेखपाल के आत्महत्या से आक्रोशित जिलेभर के लेखपालों ने शुक्रवार को अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर धरना देकर सभा की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपी उपजिलाधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मृत लेखपाल को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की। सदर तहसील मुख्यालय पर उप्र लेखपाल संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष बेनू यादव के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर धरना दिया गया। सभा में वक्ताओं ने मुख्य आरोपी एसडीएम संजय सक्शेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, मृत लेखपाल की मां को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही सभा में एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ...