प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- लालगंज। पट्टी तहसील के मानापुर थाना आसपुर देवसरा निवासी आशुतोष सिंह की तहरीर पर लालगंज पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आठ मई की रात करीब 11 बजे भाई सचिन सिंह जो लालगंज में लेखपाल पद पर कार्यरत थे। उन्हें लालगंज कस्बे के जलेशरगंज मार्ग के पास ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना में सचिन की मौके पर मौत हो गई थी। मृतक के भाई आशुतोष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...