सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- बल्दीराय संवाददाता। हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु के मामले में प्रशासन के उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रदेशभर के लेखपालों में आक्रोश है। जिलाधिकारी के कथित व्यवहार से तनावग्रस्त होकर लेखपाल की मौत के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील बल्दीराय इकाई ने तहसील प्रांगण में धरना दिया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बल्दीराय को सौंपा है। लेखपाल संघ ने मृतक सुभाष मीणा के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। संघ ने चार बिंदु पर ज्ञापन सौंपा है। धरना प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष संतराम यादव, वंदन कुमार ,मोहम्मद सैफ खान ,सुभद्रा कौशल, रविंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सरोज,राम जीत तिवारी, राजेंद्र, राघवराम, नामवर सिंह, संदीप सहित लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...