फतेहपुर, जुलाई 15 -- बिंदकी। अधिकारियों की तानाशाही से लेखपाल ने की आत्महत्या के मामले में लेखपाल संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर दिया। धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया। तहसील में सोमवार को लेखपाल संघ के आहवाहन पर धरना प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर दिया। तहसील इकाई लेखपाल संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि हापुड़ जनपद में अधिकारियों की तानाशाही के चलते तहसील धौलाना के लेखपाल सुभाष मीणा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे लेखपाल की मौत हो गई है। ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। वहीं महामंत्री दीपक तिवारी ने कहा कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई...