शाहजहांपुर, मई 31 -- पुवायां (शाहजहांपुर)। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम पुवायां को प्रार्थना पत्र देकर कई समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सदापुर में लेखपाल की मिलीभगत से पेड़ कटवाने का मामला उठाया गया। किसान नेता मनजीत सिंह धालीवाल और रीता देवी के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि 9 मई को सदापुर पंचायत भवन के पास तालाब में खड़े पेड़ कटवा दिए गए, जिसमें एक ग्रामीण और लेखपाल की मिलीभगत सामने आई है। इस मामले में लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा जमुनिया गांव निवासी मंगल खान की सिधौली के मैनी गांव में स्थित जमीन पर लंबे समय से कब्जा है, बावजूद शिकायत के कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं हुई है। प्रार्थना पत्र में पुवायां नगर के एक प्राइवेट अस्प...