ललितपुर, जनवरी 27 -- लेखपाल की मदद से किया ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा ग्रामीण ने एक दर्जन आरोपितों पर साजिशन अवैध कब्जा करवाने का मामला कराया दर्ज ललितपुर। न्यायालय के आदेश पर थाना सौंजना पुलिस ने लेखपाल सहित एक दर्जन आरोपितों के खिलाफ साजिशन ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। ग्राम कुशमाड़ निवासी पर्वत सिंह पुत्र हीरा जू ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि शासन की मंशा अनुरूप गांव में क्रीडा स्थल, श्मशान घाट, बांध, खलिहान, नाला, नाली आदि बनाने के लिए कुछ भूमि आरक्षित की गई थी। जिसका रकबा करीब 06 एकड़ के आस पास है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर चारागाह की भी जमीन मौजूद थी, जहां गांव के पशु चरते थे। इस दौरान गांव में तैनात लेखपाल अभिषेक शर्मा ने ग्...