लखीमपुरखीरी, जून 28 -- लेखपाल जयप्रकाश वर्मा की आईडी से फेसबुक पर पड़ी पोस्ट को लेकर विवाद हो गया। द्विज सहायता समिति के लोग गुस्से में आ गए और सदर चौराहे पर कोतवाली गेट के पास धरना प्रदर्शन कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। द्विज सहायता समिति का आरोप है कि लेखपाल जेपी वर्मा ने अपने आधिकारिक पद की गरिमा के विरुद्ध जाकर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की है। इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है। द्विज सहायता समिति ने इस संबंध में एसडीएम और एएसपी को ज्ञापन दिया है। जिसमें लेखपाल जयप्रकाश वर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। द्विज सहायता समिति के अध्यक्ष आलोक वाजपेयी, महामंत्री मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र सहित, डा पीयूष शुक्ला सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने से पूर्व सदर चौराहे ...