मेरठ, मई 12 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के थाने से चंद कदमों की दूरी पर दूध लेने जा रही बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाले दो बदमाशों की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर ली है। दोनों बदमाश बुलंदशहर जनपद के बताए जा रहे है। दोनों बदमाशों ने पूर्व में गाजियाबाद और सहारनपुर जनपद में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बीते नौ मई को लोहियानगर पुलिस एनक्लेव निवासी 50 वर्षीय पुष्पादेवी पत्नी गुरुवचन पाल कालोनी की महिलाओं के साथ दूध लेने गई थी। सन फ्रांसिस स्कूल के पास पहुंची पीछे से आए काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुष्पादेवी से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। साथी महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता...