गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- मोदीनगर, संवाददता। फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या से गुस्साए मोदीनगर तहसील के लेखपालों ने शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेखपाल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोदीनगर तहसील पहुंचे। लेखपालों ने कहा कि एसआईआर में लेखपालों का शोषण किया जा रहा है। आरोप लगाया कि एसआईआर काे लेकर अधिकारियों के उत्पीड़न के चलते ही फतेहपुर जिले में लेखपाल सुधीर ने आत्महत्या की थी। इसलिए वहां के अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही एसआईआर की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए। लेखपालों की मांग है कि एसआईआर कार्य में उन्हें एक महीने के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...