मैनपुरी, नवम्बर 28 -- किशनी। जनपद फतेहपुर में छुट्टी नहीं मिलने के कारण लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को तहसील में तैनात लेखपालों ने धरना देकर विरोध दर्ज किया और मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम गोपाल शर्मा को सौंपा। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया कि मृतक सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर को होनी थी। उन्होंने छुट्टी के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन एसआईआर कार्य के कारण अवकाश नहीं दिया गया। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि व्यस्तता के चलते जब सुधीर बैठक में शामिल नहीं हो सके तो एसडीएम ने उन्हें निलंबित कर दिया। 25 नवंबर को डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार के निर्देश पर कानूनगो के घर पहुंचे और कथित रूप से सेवा समाप्त करने की चेतावनी दी। इससे मानसिक रूप से आहत ह...