महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत से यहां लेखपालों का आक्रोश भड़क उठा है। लेखपालों ने कहा कि सुधीर कुमार ने आत्महत्या की और यह कदम उसने उत्पीड़न की वजह से उठाया। इसको लेकर जिले के सभी तहसीलों में लेखपालों ने धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व 50 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही एसआईआर अभियान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर को आगे बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सदर तहसील में अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फतेहपुर में तैनात 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 28 नवंबर दिन शुक्रवार को तय थी। इसके लिए वे लगातार ...