हरदोई, जनवरी 30 -- हरदोई। ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत लेखपालों द्वारा निर्गत किये जाने वाले आय, जाति, निवास के एवज में प्रति आवेदन पत्र पांच रुपये मानदेय न दिए जाने से लेखपाल भड़क गए हैं। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल कर बहिष्कार कर दिया है। इससे प्रमाणपत्र बनने की प्रक्रिया बाधित हो गई है। उप्र लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ऐश्वर्य प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, साल 2021 से लंबित लेखपालों का मानदेय जारी किया जाए। अन्य जिलों में लेखपालों को मानदेय दिया जा चुका है पर हरदोई में सितंबर 2021 से अभी तक लेखपालों को ई-डिस्ट्रिक्ट मानदेय नहीं दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...