मिर्जापुर, जुलाई 15 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में उप्र लेखपाल संघ के सदस्यों एवं लेखपालों ने हापुड़ की घटना को लेकर सोमवार को एसडीएम न्यायिक के न्यायालय कक्ष के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हापुड़ में लेखपाल के निलंबन के बाद हुई मृत्यु की घटना के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि हापुड़ जनपद में जिलाधिकारी द्वारा अपमान जनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है। मांग किया कि मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति की जाए। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव द्वारा निर्...