रामपुर, जनवरी 10 -- अवैध खनन के खेल में स्वार तहसील के एक क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो फंस गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार की शाम निलंबित किए गए दोनों राजस्व कर्मियों की विभागीय जांच शुरू हो गई है। डीएम ने यह जांच तहसीलदार स्वार को सौंपी है। मालूम हो कि स्वार के ग्राम भगवंत नगर में मैसर्स गाबर कंपनी द्वारा साधारण मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति के स्थलीय निरीक्षण और अभिलेख विश्लेषण के अनुसार कुल 3,32,640 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध खनन मिला, जिसकी औसत गहराई 2.5 मीटर पाई गई। उ.प्र. उप-खनिज परिहार नियमावली, 2021 के नियम 58 के तहत, कुल 3,63,63,200 का नोटिस मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को जारी किया गया था। साथ ही प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर क...