शाहजहांपुर, मार्च 8 -- शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी निवासी अधिवक्ता अवधेश कुमार सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि 2 मार्च को उनकी पत्नी के नौकरी के फॉर्म की जांच करने के लिए लेखपाल द्वारा लगाए हुए प्राइवेट व्यक्ति ने फोन किया गया। उसने अवधेश से कहा कि पत्नी के कागज़ लेकर आओ, उसने खुद को लेखपाल बताया। अवधेश जब कागज लेकर उसके पास गए तो उसने हजार रुपये की मांग की। अवधेश ने देने से मना कर दिया। अवधेश सक्सेना ने इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...