मुरादाबाद, फरवरी 18 -- तहसील के अधिवक्ता हाल में एसडीएम व अधिवक्ताओं के बीच बैठक का आयोजन हुआ। इस बीच कुरे संबंधित विवादों को आपसी सहमति और अधिवक्ताओं के सामंजस्य से निपटने पर बल दिया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने अनुरोध किया कि ऐसे मामलों को निपटने के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग भी लिया जाएगा ताकि कुरे संबंधी मामलों में विवाद जैसी स्थिति न रहे। मंगलवार को अधिवक्ता हाल में हुई बैठक में एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीएम न्यायिक विनय कुमार पांडे, तहसीलदार सुदीप तिवारी का बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान किया, हाल ही में उन्होंने अंश निर्धारण से संबंधित मामलों को लेकर लगाए गए कैंप में ग्रामीणों की समस्याओं को हल किया था। इसको लेकर उनका सम्मान किया गया। एसडीम विनय कुमार सिंह ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर रिश्ते है,ऐसे में अंश निर्धार...