देवरिया, दिसम्बर 9 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को ग्राम पंचायत धनगड़ा के बरवां पलानी टोला पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत पत्रकार आशीष कुमार के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मृत लेखपाल आशीष कुमार के उपर दबाव डालने वाले अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज हो। साथ ही परिवार के एक परिजन को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग बहुत ही परेशान है। प्रदेश में जितने भी कर्मचारी एसआईआर ड्यूटी के दौरान मरे हैं उनके परिजनों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और एक-एक कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों को साथ न्याय मिलने तक संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने आशीष कुमार क...