हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 आठ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित है लेखपाल फोटो-04- विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे लेखपाल राठ, संवाददाता। आठ सूत्री मांगो का समाधान न होने पर शनिवार को लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की है। प्रांतीय आवाहन पर स्थानीय लेखपाल संघ ने शनिवार को तहसील परिसर में धरना देकर नारेबाजी की लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वेतन उच्चीकरण भत्तों में बढ़ोत्तरी, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, एसपी विसंगति, पदोन्नति में वृद्धि, पदनाम परिवर्तन, अंर्तमंडलीय स्थानान्तरण, राजस्व पुलिस चौकी की स्थापना सहित आठ सूत्री मांगों का समाधान न होने पर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान बृजेश योगी, ...