मऊ, नवम्बर 8 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। घूस लेने के मामले में निलंबित लेखपाल के समर्थन में कार्य बहिष्कार के दौरान धरना दे रहे लेखपालों ने अधिवक्ताओं पर अभद्र टिप्पणी किया था। इस मामले में एसडीएम के आश्वासन के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। तहसील में लेखपाल संघ द्वारा अधिवक्ताओं पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विगत मंगलवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा था। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि लेखपाल संघ के धरने के दौरान लेखपालों ने अधिवक्ताओं की फीस को घूसखोरी बताते हुए उन पर वसूली का आरोप लगाया। कहा कि अधिवक्ताओं पर इस तरह की अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त न...