गाजीपुर, नवम्बर 23 -- मुहम्मदाबाद। अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ तहसील इकाई मुहम्मदाबाद में अध्यक्ष संतोष राय के नेतृत्व में हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। संतोष राय ने कहा कि लेखपालों के साथ प्रदेश सरकार काफी भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है तथा हमारी वर्ष पुरानी मांगों पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही। इसको लेकर पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...