संभल, नवम्बर 15 -- लेखपाल काफी समय से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करते आ रहे हैं। समाधान न होने पर शनिवार को लेखपाल तहसील गेट पर धरने पर बैठ गए। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरने पर बैठे लेखपालों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता / मोटर साइकिल भत्ता देने, विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगों को लेकर कई वार पत्राचार कि...