चंदौली, नवम्बर 9 -- चंदौली, संवाददाता। सदर तहसील में किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में सदर इकाई के लेखपालों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और धरना जारी रहा। इस दौरान तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांगों को पूरा किए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। धरने को जिला संगठन के सदस्यों ने समर्थन में काली पट्टी बांधकर थाना समाधान दिवस में कार्य किया। इस दौरान धरनारत वक्ताओं ने कहा कि सदर तहसील प्रशासन की ओर से लेखपालों के साथ लगातार उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। कई बार समस्याओं के निराकरण के लिए अवगत कराया गया। लेकिन इसपर कोई उचित कार्रवाई नहीं की कई। कहा कि तहसील में कुल चार लेखपालों बृजेश पांडेय, बेचू यादव, नीलेश मिश्रा और शशिकला को पूर्व जांच अधिकारी की ओर से आरोप मुक्त क...