रामपुर, नवम्बर 29 -- एसआईआर की ड्यूटी में लगे एक लेखपाल द्वारा की गई आत्महत्या को 'हत्या' बताते हुए कड़ा विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार को तहसील में तैनात समस्त लेखपाल एकत्र हुए। उन्होंने तहसील परिसर में दरियां बिछाई और धरने पर बैठ गए। बाद में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एक शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा कि फतेहपुर जिले के उनके साथी लेखपाल सुधीर कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अधिकारियों द्वारा मिली कड़ी प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली। कहा कि सही मायनों में लेखपाल की 'हत्या' हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग है कि लेखपाल सुधीर को प्रताड़ित करने वाले पीसीएस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने, मृतकाश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर...