अयोध्या, नवम्बर 15 -- अयोध्या,संवाददाता। उप्र लेखपाल संघ के आवाह्न पर उप्र लेखपाल संघ सदर के लेखपालों के द्वारा तहसील सदर में आठ सूत्रीय मांग को लेकर अध्यक्ष पुनीत सिंह,मंत्री सौरभ पाडेय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत नौ वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने,प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण,एसीपी विसंगति,मृतक आश्रित, लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति,राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन,स्टेशनरी भत्ता सौ से बढ़ाकर एक हजार रूपये करने,नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता अनुमन्य करने,विशेष वेतन भत्ता सौ रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने सहित अन्य समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाय। तीन हज...