रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड लेखपाल संघ से जुड़े लेखपालों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर तहसील में धरना दिया। इस दौरान लेखपालों ने कहा कि लेखपाल पूर्ण मनोयोग से सीमित संसाधनों के साथ अंश निर्धारण, फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण का कार्य सम्पादित किए जाने के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों पर उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों द्वारा अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है। जबकि मैदानी जिलों में भूमि की खरीद-फरोख्त ज्यादा होने से अधिकांश खतौनी खाते संयुक्त और जटिल हैं। इससे समस्याएं हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक मई को राजस्व परिषद ने वर्ष 2025-26 यानि खरीफ 1433 फसली से डिजिटल कॉप सर्वे के लिए प्रत्येक लेखपाल क्षेत्र में न्यूनतम 5 राजस...