हरदोई, नवम्बर 15 -- संडीला। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय इकाई ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सोमवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले नौ वर्षों से लेखपालों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन, विशेष वेतन भत्ता बढ़ाने सहित कई मांगें लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इन पर अब तक किसी भी स्तर पर कार्यवाही नहीं की गई है। राजेंद्र प्रसाद ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो लेखपाल संघ कार्य बहिष्कार के साथ धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। ज्ञाप...