आगरा, अगस्त 26 -- भाजपा नेताओं और लेखपाल के बीच कहासुनी के मामले में लेखपाल को संबद्ध किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। लेखपाल संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भाजपा नेता वासुदेव कश्यप उर्फ बॉबी पर रिपोर्ट की मांग की है। चेतावनी दी है कि, तीन दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर लेखपाल संघ कार्य बहिष्कार करेगा। लेखपाल संघ ने एसडीएम अंजलि गंगावार को ज्ञापन देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में बीना अवस्थी, अजय कुमार, वीरेन्द्र सिंह, मुहम्मद जावेद, प्रियान्शी, रश्मि सिंह, जिकरुल हसन, पंकज सक्सैना, सोवेन्द्र बाबू, नरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराधा दीक्षित, कुशाग्र माहेश्वरी, नवरतन सिंह सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...