उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। जिले की छह तहसीलों पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का लेखपालों ने बहिष्कार किया। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे रहे। समाधान दिवस की समाप्ति के बाद दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपकर धरना समाप्त किए। सभी ने लंबित मांगो को पूरा करने की मांग की। सौंपे ज्ञापन में कहा कि बीते नौ साल से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता और पदनाम परिवर्तन प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है। प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीसी विसंगति दूर करने, मृतक आश्रितों को पुरानी पेंशन सुविधा बहाल करने और राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन की मांग उठाई। स्टेशनरी भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता देने की मांग की। प्रदेश के करीब 3000 लेख...