चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। सदर तहसील में उत्पीड़न और मांगों के निराकरण नहीं होने के विरोध में लेखपालों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान कई लेखपालों के खिलाफ हुई कथित अनुचित कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर किया। साथ ही तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लेखपालों ने कहा कि सदर एसडीएम को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं के निराकरण में घोर उपेक्षा बरती गई। चेताया कि जब तक मांगों पर निष्पक्ष और सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती। तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और धरना जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सदर तहसील के कुल चार लेखपालों बृजेश पांडेय, बेचू यादव, नीलेश मिश्रा और शशिकला को पूर्व जांच अधिकारी की ओर से आरोप मुक्त कर दिया गया था। लेकिन उनकी र...