लखनऊ, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मोहनलालगंज, सरोजनी नगर, मलिहाबाद समेत सभी तहसीलों के लेखपालों ने शनिवार को समाधान दिवस समेत सभी कार्यों का बहिष्कार किया। लंबित मांगों का निस्तारण न किये जाने से नाराज लेखपालों ने तहसीलों में दिन भर धरना दिया। लेखपालों ने कहा कि नौ वर्ष से लंबित मांगों का शासन निस्तारण नहीं कर रहा है। फरियादियों ने समाधान दिवस पर जल निकासी के नाली, जर्जर सड़क, शौचालय व अवैध कब्जा आदि की शिकायतें दर्ज करायी। मोहनलालगंज के लेखपालों ने एडीएम वित्त एंव राजस्व राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने कहा कि हड़ताल पर जाने से एसआईआर का काम बाधित हो सकता है। लेखपालों ने कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में राजस्व लेखपाल संवर्ग को तकनीकी संवर्ग घोषित करना, पदनाम बदलकर राजस्व उपनिरीक्षक बनाने और न्यूनतम शैक्ष...