अमरोहा, जुलाई 16 -- हापुड़ में डीएम के उत्पीड़न से परेशान लेखपाल की मौत के बाद से जिले के लेखपालों में भी आक्रोश है। मंगलवार को दूसरे दिन भी लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा। स्थानीय लेखपालों ने मृतक लेखपाल के आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग प्रमुखता से उठाई। जिलाध्यक्ष सचिन यादव ने कहा कि हापुड़ डीएम के व्यवहार की वजह से लेखपाल सुभाष मीणा की जान चली गई। घटना से लेखपालों में भारी आक्रोश है। संगठन मृतक लेखपाल के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार में एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की सरकार से मांग करता है। घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार सभी अधिकारियों क...