हापुड़, जून 24 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ हापुड़ ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ के तहसील सचिव गंगा प्रसाद पटेल ने कहा कि लेखपालों ने सर्दी के मौसम में अलाव जलाने का काम किया था, जिसका 31 मार्च तक भुगतान होना था जो आजतक नहीं हुआ है। आय, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र का वेतन तहसील में करीब एक सप्ताह पहले आ गया था, लेकिन अभी तक किसी भी लेखपाल के खाते में नहीं पहुंचा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों की जांच लेखपालों ने कराई थी, उसका भी कोई भुगतान नहीं मिला है। इसके अलावा खनन के मामलों में लेखपालों का निरंतर उत्पीड़न करने, लेखपालों को सूपरवाइजर के कामों से हटाने आदि की मांग को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन क...