हापुड़, नवम्बर 29 -- फतेहपुर जनपद में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के मामले से नाराज जनपद के लेखपालों ने तहसील में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपाल विभागीय कार्य से विरत रहे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ईला प्रकाश को सौंपा। जिसमें मृतक की माता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने समेत अन्य मांगें हैं। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश व जिला मंत्री विवेक चौधरी ने कहा कि फतेहपुर में कार्यरत वर्ष 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को होनी थी। वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहे थे, लेकिन तहसील अधिकारियों द्वारा एसआईआर ड्यूटी के नाम पर उन्हें छुट्टी नहीं दी। शादी की व्यस्ता के कारण बीते 22 नवंबर को सुधीर कुमार एसआईआर की बैठक में उपस्थित नहीं ...