गंगापार, नवम्बर 28 -- सात सूत्रीय मांगों को लेकर मेजा के लेखपालों ने तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। चेतावनी दी कि अगर उनकी बहुप्रतिक्षित मॉग पूर्ण नहीं हुई तो सड़क पर उतर आन्दोलन को बाध्य होंगे। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले हुए, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखपाल संघ के अध्यक्ष धवल पांडेय ने की। मौके पर उपस्थित रहे तहसील मंत्री मलखान सिंह ने कहाकि फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार को आत्महत्या के लिए विवश किया गया। जिसमें पीसीएस अधिकारी, राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके अलावा दिवंगत की मॉ को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। लेखपाल पंकज यादव ने कहाकि लेखपालों को विभाग के अलावा अन्य विभागों के कार्य दिए जाते हैं। जिससे कार्य की अधिकता की वजह से समय पर कार्य पूर्ण नहीं हो प...