आगरा, नवम्बर 15 -- आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर जिले की छह तहसीलों में धरना-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान को तहसील सदर में सौंपा। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो ऑनलाइन कार्य बंद करने को विवश होना पड़ेगा। लेखपाल संघ ने 2800 ग्रेड पे, वेतन विसंगति, पेंशन विसंगति, अंतर मंडलीय स्थानांतरण, पदनाम परिवर्तन, शैक्षिक योग्यता स्नातक, पदोन्नति विसंगति एवं भत्ते व मानदेय वृद्धि की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील सदर, बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ व एत्मादपुर में प्रदर्शन किया। किरावली में डीएम का ज्ञापन सौंपा। लेखपालों का कहना है उक्त मांग वर्ष 2016 से लंबित हैं। मांगें पूरी न होने पर उन्हें धरना-प्रदर्शन कर आं...