बलिया, नवम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दबाव में फतेहपुर में लेखपाल द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर लेखपालों में आक्रोश है। इस प्रकरण में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी छह तहसीलों में तैनात लेखपालों ने अपने तहसीलों पर धरना दिया। एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके माध्यम से एसआईआर की तिथि बढ़ाने, लेखपालों के साथ अच्छा व्यवहार, संवेदनीशीलता एवं संवाद स्थापित करने की मांग की गई। मॉडल तहसील परिसर में धरना पर बैठे लेखपालों ने आरोप लगाया कि फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार बीते 26 नवम्बर को होनी थी। इसके लिए वह अधिकारियों से लगातार छुट्टी के लिए निवेदन कर रहे थे। लेकिन तहसील के अधिकारी एसआईआर कार्य का हवाला देते हुए छुट्ट...