बागपत, नवम्बर 29 -- फतेहपुर में लेखपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के बाद विवाद गहरा गया है। शुक्रवार को बागपत जनपद की तीनों तहसीलों में लेखपालों ने धरना दिया। मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक परिवार अत्यंत पीड़ा में है, जबकि प्रदेशभर के लेखपालों में रोष व्याप्त है। आरोप लगाया कि लेखपाल अनुशासित कर्मचारी होने के बावजूद उन पर लगातार अव्यवहारिक दबाव डाला जा रहा है। उन्हें अन्य विभागों के कार्य भी तत्काल पूरा कराने के लिए सार्वजनिक रूप से डांट-फटकार, दुव्र्यवहार, वेतन रोकने, निलंबन और एफआईआर तक की धमकियां दी जाती हैं। अधिकारी केवल रैंकिंग और उपलब्धियों की होड़ में लगे रहते हैं, जिससे तकनीकी और व्यवहारिक समस्याओं को अनसुना कर दिया जाता है। चुनाव और पुनरीक्षण कार्यो...