प्रयागराज, नवम्बर 15 -- नौ साल से लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए लेखपालों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया। इस दौरान वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति, एसीपी विसंगतियों, भत्तों में वृद्धि, पदनाम में बदलाव की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही। इस दौरान लेखपालों ने कहा कि उनके ऊपर काम का दबाव रहता है। वीआईपी ड्यूटी करते हैं। स्टेशनरी पर प्रतिदिन अपना खर्च करते हैं। इस दौरान लेखपालों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलों में सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजकुमार सागर, जिला मंत्री अवनीश पांडेय, राकेश यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, यतेंद्र त्रिपाठी, नागेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...