सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील इकाई शोहरतगढ़ लेखपाल संघ अध्यक्ष आशीष संगम व मंत्री रजनीश कुमार विश्वकर्मा की अगुवाई में एसडीएम को 13 बिंदुओं का मांगपत्र देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। एसडीएम राहुल सिंह ने लेखपालों की समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। सौंपे गए मांगपत्र में तहसील के लेखपाल संघ भवन में बैठने के लिए भवन को खाली करा कर बैठने की व्यवस्था कराने, तहसील के विभिन्न पटल पर प्राइवेट व निजी कार्मिकों के होने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर अंकुश लगाए जाने, एक लेखपाल की पति की ओर से अन्य लेखपालों से झगड़ा व जातिगत, धार्मिक टिप्पणी कर लोगों को परेशान करने पर अंकुश्या लगाने, लेखपाल संध्या पांडेय को तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ से दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण करने संबंधी प्रमुख बिंदु हैं। ग्रामों के नये भू- चित्र ...