मिर्जापुर, फरवरी 28 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। उप जिला अधिकारी आशाराम वर्मा ने बीते जनवरी माह में कई लेखपालों के कार्य क्षेत्र को बदलते हुए स्थानांतरण कर दिए थे। इसी बीच शासन ने उनका स्थानांतरण गैर जिले के लिए कर दिया। एसडीएम आशाराम वर्मा के स्थानांतरण के बाद उनके आदेश को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं वर्षों से एक ही गांव में जमे लेखपाल अभी भी उसी स्थान पर तैनात है। स्थानांतरण आदेश का पालन क्यों नहीं हुआ इसको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। लालगंज तहसील में तैनात कई लेखपालों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन तत्कालीन उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने कर दिया था। उनके आदेश पर अभी तक अमल नहीं किया गया। तहसील में तैनात नए एसडीएम के समक्ष वह फाइल ही नहीं भेजी गई या फिर उन्होंने तत्कालीन एसडीएम के आदेश का अनुपालन कराने में कोई रूचि ही नहीं ली...