वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। लेखपालों के आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे शुक्रवार को सदर तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कि लेखपाल संघ के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी है और हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने चेताया कि यदि शीघ्र प्रदेश सरकार से मृत लेखपाल के परिवार को न्याय नहीं मिला तो वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। इसमें राघवेंद्र चौबे, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, संतोष चौरसिया, गोपालजी चौबे, प्रदीप सिंह, नरसिंह दास, रामजी गुप्ता, शमीम हैदर, वंदना जायसवाल विकास पांडेय, किशन यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...