लखनऊ, जुलाई 15 -- लोगों को राहत देने के लिए लेखपालों के लिए गांव स्तर पर रोस्टर व्यवस्था लागू होगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे लोगों को आसानी से पता चलेगा कि लेखपाल उनके गांवों में कब रहेगा। इसके लिए एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली (सिंगल विंडो लॉग इन सिस्टम) विकसित की जा रही है, जिससे सभी काम एक ही पोर्टल से किए जा सकेंगे। राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि डिजिटलीकरण व्यवस्था की जा रही है, जिससे राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि लेखपालों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर राजस्व प्रशासन को और अधिक सुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है। इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को राजस्व विभाग से जुड़ी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। जैसे-प्रमाण पत्रों की संस्तुति, भू-अभिलेख अपडेट कराना और व...