प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। हापुड़ में लेखपाल सुभाष मीणा की आत्महत्या के विरोध में प्रयागराज के लेखपालों ने सदर तहसील में सोमवार को धरना दिया। लेखपालों के धरने से कई प्रशासनिक काम प्रभावित हुआ। धरना के दौरान सभा में सुभाष के आत्महत्या की जांच कराने, दोषी को कड़ी सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को दो करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई। धरना स्थल पर सभा में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष राजकुमार सागर ने कहा कि लेखपालों के पास मानक से कई गुना अधिक काम है। लेखपाल लगातार दबाव में काम कर रहे हैं। लेखपाल सुभाष पर भी काम का दबाव रहा होगा। राजकुमार ने हापुड़ के जिलाधिकारी पर बिना जांच के लेखपाल को निलंबित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी से क्षुब्ध होकर सुभाष ने आत्महत्या की। धरने के अंत में लेखपालों ने तहसीलदार अनिल पाठक को...