रिषिकेष, मई 27 -- खतौनियों में अंश निर्धारण का काम सौंपने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर ऋषिकेश के लेखपाल भड़क गए। लेखपाल संघ उत्तराखंड के आह्वान पर ऋषिकेश तहसील में काम करने वाले लेखपाल तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। तहसील में लेखपालों की हड़ताल के चलते भूमि, जाति और आय प्रमाण-पत्र आदि कार्य प्रभावित रहे। जिससे लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं। लेखपाल संघ की ऋषिकेश इकाई के सचिव शोभाराम जोशी ने बताया कि अभी तक खतौनियों में अंश निर्धारण का काम एसडीएम कोर्ट का था, लेकिन इसे लेखपालों को सौंपते दिया गया है। साथ ही चार दिन पहले ही आदेश जारी कर जाति व आय प्रमाण-पत्र काम भी उन्हें सौंप दिया गया है। जबकि, पहले यह कार्य संग्रह अमीनों का था। अतिरिक्त क्षेत्र का काम देखने पर एक पीआरडी जवान की सुविधा थी, लेकिन अब वह भी नहीं दी जा रही है...