विकासनगर, मई 30 -- लेखपालों के तीन दिन के हड़ताल के बाद शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन शुक्रवार को बीएसएनएल ने तहसील पहुंचे लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। रात से बिजली गुल होने के कारण बाबूगढ़ में लगे बीएसएनएल के मैन सिस्टम का बैटरी बैकअप खत्म हो गया। जिससे बीएसएनएल की सेवा ठप हो गई। सुबह दस बजे लेखपाल, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो नेट ठप मिला। जिसके कारण कामकाज नहीं हो पाया। खासकर तहसील मुख्यालयों में प्रमाण पत्र, खाता-खतौनी नहीं मिलने से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। शाम चार बजे के बाद ही बीएसएएन का सर्वर सुचारु हो पाया। बीएसएनएल के मैन सिस्टम में बैटरी बैकअप समाप्त होने से पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी दफ्तरों में शुक्रवार को पूरे दिन कामकाज ठप रहा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सु...