विकासनगर, मई 29 -- खतौनियों में अंश निर्धारण का काम सौंपने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर पछुवादून के लेखपालों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इससे तहसील में तीसरे दिन भी लोगों के जाति, आय प्रमाण-पत्र नहीं बना पाए। साथ ही भूमि संबंधित कार्य भी नहीं हो पाए। बुधवार को लेखपालों ने तहसील डोईवाला में धरना-प्रदर्शन किया। लेखपालों का कहना है कि सरकार ने लेखपालों को खतौनियों में अंश निर्धारण का काम सौंप दिया है, जबकि यह काम पहले एसडीएम कोर्ट करता था। साथ ही एक आदेश जारी कर जाति और आय प्रमाण-पत्र काम भी उन्हें सौंप दिया गया है। पहले यह कार्य संग्रह अमीनों का था। काम तो उन्हें अतिरिक्त सौंप दिए गए हैं, लेकिन संसाधन उन्हें उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। पहले अतिरिक्त क्षेत्र का काम देखने पर एक पीआरडी जवान की सुविधा थी, लेकिन अब वह भी नहीं दी जा रही है। उ...