उरई, अगस्त 6 -- कालपी। संवाददाता एसडीएम न्यायिक अतुल कुमार की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। मीटिंग में बाढ़ से प्रभावित लोगों को शासकीय मदद के कार्यो को गतिशीलता से निर्वाह करने पर जोर दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा यमुना नदी में बाढ़ से जो भी गांवों तथा मुहल्ले प्रभावित सुरेश है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को शासकीय मदद पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभायें। जहां भी घर क्षतिग्रस्त हो गए हो उनका सर्वे रिपोर्ट तैयार करके दाखिल करें। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का मौके पर पहुंच कर निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। एसडीएम न्यायिक अतुल कुमार ने कहा कि...