बलरामपुर, मई 16 -- समस्या गलत अंश निर्धारण से खातेदारों के बीच उत्पन्न हो सकती है विवाद स्थिति, किसानों को नुकसान होने की संभावना खतौनी में सुधार करने के लिए महीनों से तहसील सहित अधिकारियों के चक्कर काट रहे किसान बलरामपुर, संवाददाता। लेखपालों की लापरवाही का खामियाजा जिले के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। खतौनी में अंश निर्धारण करने में लेखपालों ने भारी त्रुटि की है। खतौनी में खातेदारों का अंश गलत अंकित हो गया है। जिससे सह खातेदारों के बीच विवाद स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है। अंश में कमी व वृद्धि होने से किसानों को नुकसान होने की संभावना है। खतौनी में सुधार करने के लिए किसान महीनों से तहसील सहित अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। करीब एक माह से सर्वर डाउन होने कारण खतौनी में सुधार नहीं हो पा रहा है। सदर एसडीएम ने जिलाधिकारी के माध्यम...