उरई, अगस्त 27 -- कालपी। संवाददाता उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। मीटिंग में शासकीय कार्यो को गतिशीलता से निस्तारण करने पर जोर दिया गया। तहसील सभागार में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला की मौजूदगी में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संम्बंधित लेखपाल फसलों के नुकसान के सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जल्द दाखिल करें। उन्होंने बताया कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों में कुरा वटवारे की रिपोर्ट तैयार करके समस्त लेखपाल पत्रावलियों में दाखिल करें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का मौके पर पहुंच कर निर्धारित समय...