उरई, सितम्बर 3 -- कालपी। संवाददाता तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी व नायब तहसीलदारों की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों की बैठक आयोजित हुई। मीटिंग में एसडीएम ने निर्देश दिये कि शासकीय कार्यो को गतिशीलता से निपटाया जाए। तहसील सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा किसानों तथा ग्रामीणो के हितों के लिये जो भी योजनाएं हैं उस पर प्राथमिकता से कार्य किया जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संम्बंधित लेखपाल फसलों के नुकसान के सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जल्द दाखिल करें। उन्होंने बताया कि राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों में कुरा वटवारे की रिपोर्ट तैयार करके समस्त लेखपाल पत्रावलियों में दाखिल करें। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।उपजिलाधिकारी...